Ode of a Doctor!
Ode of a Doctor!
एक मामूली सा डाॅक्टर हूँ, बेशक कोई भगवान नही
डाॅक्टर का डाॅक्टर होना मगर इतना भी आसान नही
इस दर्जे की खातिर मैने बचपन को खोया है
मैं वो हूँ जो स्कूल में 0.5 मार्क्स को रोया है
मैं वो हूँ जो स्कूल में 0.5 मार्क्स को रोया है
सुकुन की जिंदगी को कुर्बान करता डाॅक्टर
कभी किताब तो कभी इमरजेंसी टेबल पे सोया है
कभी किताब तो कभी इमरजेंसी टेबल पे सोया है
जाने कब होली बीती, जाने कब दिवाली गई
जाने कितने रक्षाबंधन,मेरी कलाई खाली गई
जाने कितने रक्षाबंधन,मेरी कलाई खाली गई
परीक्षाओं की लड़ी ने साथ नही छोड़ा अब तक
मेरे हज़ारों दिन खा गई,उतनी ही रातें काली गई
मेरे हज़ारों दिन खा गई,उतनी ही रातें काली गई
फिर भी तुम्हें हर वक्त जो खुश दिखे परेशान नही
उस डाॅक्टर का डाॅक्टर होना इतना भी आसान नहीं।
मैनें क्रिकेट का बैट छोड़ा, टीवी का रिमोट छोड़ा
सफेद एप्रन की खातिर मैने जैकेट-कोट छोड़ा
सफेद एप्रन की खातिर मैने जैकेट-कोट छोड़ा
स्कूल का टाॅपर यहाँ मेडिकल में आने पर
फेल होने से डरा है जब भी कोई शाॅर्ट-नोट छोड़ा
फेल होने से डरा है जब भी कोई शाॅर्ट-नोट छोड़ा
मेरा कोई संडे नही, छुट्टी की गुज़ारिश नही
सर्दी का कोहरा या पहली वाली बारिश नही
सर्दी का कोहरा या पहली वाली बारिश नही
मेरा परिवार मुझसे बात करने को तरसता है
लेकिन कभी पूरी होती उनकी ख्वाहिश नही
लेकिन कभी पूरी होती उनकी ख्वाहिश नही
अपने ऊपर गर्व है मुझे,लेकिन कोई गुमान नही
डाॅक्टर का डाॅक्टर होना इतना भी आसान नही
जाने कितने लोग हमने 'नींद' से जगा दिए
जाने कितने मर्ज़ हमने दुनिया से भगा दिए
जाने कितने मर्ज़ हमने दुनिया से भगा दिए
तुम्हारी उम्मीदों पर खरा उतरने की खातिर
हमने अपनी ज़िंदगी के तीस साल लगा दिए
हमने अपनी ज़िंदगी के तीस साल लगा दिए
फिर भी मेरे पास आने से डरते हैं लोग
ज़रा जाँच लिख दूं तो फिर शक करते हैं लोग
ज़रा जाँच लिख दूं तो फिर शक करते हैं लोग
मेरी मेहनत को वो पेन घिसना समझ लेते हैं
फीस के नाम से ठंडी आहें भरते हैं लोग
फीस के नाम से ठंडी आहें भरते हैं लोग
तुम भी तो मेरी इस हालत से अनजान नही
डाॅक्टर का डाॅक्टर होना इतना भी आसान नहीं।
🙏🏽🙏🏽 Dedicated to all the Great doctors especially:
My Daughters,Ruby Kamboj Oberoi,Ginni Kamboj Kher and Mini Kamboj Gill,
Daughter in law Neenu Dhillon Kamboj,Son in Law Nitin Kher,Grand daughter
Meher Oberoi
L
to R: Meher Oberoi,Ginni Kamboj Kher,Ruby Kamboj Oberoi,Mini Kamboj Gill
Hamara 'Coma' Punctuation mark wala Coma nahi.n
' Artery' is not study of Paintings.
'Terminal illness' is not getting sick at airport
'Vegetable State' ka sabzi se koi lena dena nahi.n
'Cat Scan' is not searching for kitty
'Morbid' is not a higher offer than i bid
'Dilate' is not living longer
' Secretion' is not hiding something.
'Seizure' is not Roman Emperor
'Becteria' is not back door Cafeteria
'Urine' is not opposite of You're out
'Corn' is not 'Bhutta"
And we do not treat as demonstrated alongside!
Comments
Post a Comment